ADVERTISEMENT

Sapne me Movie Dekhna : सपने में मूवी देखना रहस्यमय संदेश या केवल मनोरंजन?

Sapne me Movie Dekhna
ADVERTISEMENT

मूवी देखना हर किसी को पसंद होता है। किसी रोमांटिक मूवी पसंद आती है तो किसी को क्राइम मूवी है लेकिन कुछ मूवी ऐसी होती है जिन्हें इंसान बार – बार देखना पसंद करता है। लेकिन अगर यही मूवी हमारे सपने में दिखायी देती है तो इसका क्या मतलब होता है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में मूवी देखने का मतलब क्या होता है।

Sapne me Movie Dekhna ( सपने में मूवी देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में मूवी देखते हुये देख लेता है तो स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार ये सपना उस व्यक्ति के लिये काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति का काफी अच्छा समय आने वाला है। 

ADVERTISEMENT

ऐसी मान्यता है की जो व्यक्ति अपने सपने में मूवी देखते हुये देख लेता है तो आने वाले समय मे सपना देखने वाला व्यक्ति कही घूमने जा सकता है। आने वाले समय में उस व्यक्ति को आने वाले अपने काम से आराम मिल सकता है जिसकी वजह से अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज़्यादा समय बिता पायेगा।

Sapne me Movie Dekhne ke Liye Ticket Kharidna ( सपने में मूवी देखने के लिए टिकट खरीदना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में मूवी देखने के लिये के टिकट खरीदता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना बेहद अशुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय मे किसी अपने से धोखा प्राप्त होता है।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में मूवी देखने के लिए टिकट ख़रीदते हुये जो व्यक्ति देख लेता है उस व्यक्ति की आने वाले समय मे किसी अनजान व्यक्ति से लड़ाई हो सकती है। उस व्यक्ति को आने वाले समय में मानसिक चिंता अधिक रहती है।

Sapne me Movie Dekhne ke Liye Ticket Kharidna

Sapne me Movie Banana ( सपने में मूवी बनाना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई  व्यक्ति अपने सपने में मूवी बनाते हुये देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को अपने काम मे काफी अधिक सफलता प्राप्त होती है।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने मूवी बनाते हुये देख लेता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति को किसी और से खुशख़बरी सुनने को मिल सकती है। उस व्यक्ति को आने वाले समय मे उसके सभी काम बहुत आसानी से पूरे होने लगते है।

Sapne me Movie Theater me Dekhna ( सपने में मूवी थिएटर में देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में मूवी थिएटर में देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय में बहुत बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

ऐसी भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में मूवी थिएटर में दिखायी देती है उस व्यक्ति को आने वाले समय में अपनी मनपसंद ज़िंदगी जीने को मिल जाती है। वो व्यक्ति आने वाले समय वो सब कुछ कर पाता है जिसे करने के लिये पिछले काफी समय से परेशान था।

Sapne me Movie Dekh kar Khush Hona ( सपने में मूवी देख कर खुश होना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में मूवी देख कर खुश होते हुये खुद को देख लेता है तो उस व्यक्ति के लिये ये सपना काफी  शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता  है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय में उसके घर मे खुशियों का आगमन होने वाला है।  

ऐसी भी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के सपने में सपने में मूवी देख कर खुश होता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति अपने हर काम मे सफलता प्राप्त होती है। आने वाले समय मे सपना देखने वाले व्यक्ति के पारिवारिक रिश्तों  में प्रेम बढ़ता है।

Sapne me Movie Dekh kar Khush Hona

First Day First Show Movie Dekhna  ( फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी देखना कैसा माना जाता है? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी देख लेता है तो उस व्यक्ति के  लिये सपना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है की आने वाले समय में उस व्यक्ति की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।

ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के अपने सपने में फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी दिखायी देती है वो व्यक्ति आने वाले समय मे अपने सभी काम बहुत आसानी से पूरा कर लेते है। आने वाले समय मे उस व्यक्ति की सारी समस्या खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Jamin Kharidna : सपने में जमीन खरीदना खुशखबरी या चेतावनी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *