ADVERTISEMENT

आइए जानते हैं आठवीं पास शख्स के बारे में जो खेती करके कमा रहा है सालाना 12 लाख का मुनाफा, परंपरागत खेती को छोड़कर खेतों में लगाया है पॉली हाउस

Farmer Bir Singh Saini ki safalta ki kahani
ADVERTISEMENT

वर्तमान में कई लोग खेती बाड़ी को मुनाफे का सौदा का उदाहरण बताते  हुए सामने आ रहे हैं, इतना ही नहीं खेती-बाड़ी एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें लागत की अपेक्षा मुनाफा कमाया जा सकता है अगर किसान सही तकनीक और मेहनत एवं लगन के साथ फसलों की खेती करें तो लागत की अपेक्षा अधिक मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है ।

इसके साथ ही साथ आज खेती को मुनाफे का सौदा के रूप में एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं आठवीं पास वीर सिंह सैनी । जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की खेती के एक आइडिया से वीर सिंह सैनी की पूरी जिंदगी बदल गई ।

ADVERTISEMENT

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि वीर सिंह सैनी ने जब से खेती करना शुरू किया है तब से उन्होंने काफी अधिक नुकसान भी उठाया है परंतु कभी भी उन्होंने पीछे हटने का नहीं सोचा हमेशा अपने हौसले को बुलंद करके आगे प्रयास करना शुरू किया।

बातचीत के दौरान वीर सिंह सैनी बताते हैं कि 24 वर्षों तक वह खेती करते रहे परंतु उन्हें मुनाफा नहीं प्राप्त हो पा रहा था इस दौरान उन्होंने खेतों के कुछ हिस्सों में पॉलीहाउस लगा लिया और महज 4 वर्षों में ही किसान वीर सिंह सैनी लखपति बन गए , आज इनकी सफलता को देखकर और इनके इस आइडिया को आसपास के कई किसान अपना रहे हैं।

ADVERTISEMENT

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि किसान वीर सिंह सैनी मूल रूप से करौली जिले से पदेवा गांव के रहने वाले हैं । किसान वीर सिंह अपनी 10 एकड़ पुश्तैनी जमीन में लगभग 24 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं और उन्होंने खेती की शुरुआत परंपरागत खेती से की थी ।

वीर सिंह बताते हैं कि उन्होंने अपनी 10 एकड़ पुश्तैनी जमीन में परंपरागत खेती की शुरुआत की परंतु वह उतना अधिक मुनाफा नहीं कमा पा रहे थे।

इसलिए उन्होंने 1988 में सोचा कि क्यों नर्सरी की शुरुआत की जाए हो सकता है कि मुनाफा अच्छा हो परंतु उनका यह विचार भी काम नहीं आया इसके कुछ समय बाद वीर सिंह के मन में पॉलीहाउस लगवाने का आइडिया आया और इस आइडिया ने वीर सिंह सैनी की पूरी जिंदगी ही बदल दी ।

आज किसान वीर सिंह सैनी अपने पुराने खेती करने के तरीकों को छोड़कर नई तकनीक का सहारा लेकर पॉलीहाउस के द्वारा सब्जियों की खेती करके हर साल 12 लाख का मुनाफा कमा रहे हैं , इतना ही नहीं वीर सिंह ने अपने पॉलीहाउस में बिजली के लिए सोलर प्लांट को भी लगवाया है ।

आंध्र प्रदेश, पुणे, कोलकाता से लाते हैं पौधे

वीर सिंह सैनी बताते हैं कि वह नर्सरी के द्वारा उतना अधिक मुनाफा तो नहीं कमा पाते हैं परंतु सालाना 4 से 5 लाख कमा लेते हैं वह बताते हैं कि हम आंध्र प्रदेश, पुणे, कोलकाता के साथ ही साथ अन्य कई जगहों से पेड़ पौधे लेकर आते हैं ।

वीर सिंह अपनी नर्सरी में 30% तैयार पौधे लेकर आते हैं और बाकी के पौधे को अपनी नर्सरी में ही तैयार करते हैं , उसके बाद वह तैयार पौधों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे क्षेत्रों में बेचते हैं वह बताते हैं कि मेहनत काफी है और मुनाफा उतना अधिक नहीं हो पाता है ।

4 साल पहले की थी 2 बीघा जमीन में पॉलीहाउस की शुरुआत

वीर सिंह सैनी बताते हैं कि उन्हें करीब 4 वर्षों पहले एक अधिकारी द्वारा पॉलीहाउस के बारे में पता चला था । इस दौरान वीर सिंह ने निश्चय किया कि वह अपने खेतों के कुछ जमीन पर पॉलीहाउस लगाएंगे इस दौरान उन्होंने 2 बीघा यानी कि 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन में पॉलीहाउस लगवाएं ।

इस पॉलीहाउस में शुरुआत में उन्होंने खीरा, टमाटर, धनिया, मिर्च अर्थात अन्य सब्जियों की खेती की शुरुआत में उन्हें थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा परंतु आज यहां एक सफल किसान के रूप में सामने आ रहे हैं ।

आज सफल किसान वीर सिंह सैनी पोली हाउस में सब्जियों की खेती करके सालाना 12 लाख का मुनाफा तो कमा ही रहा है इसके साथ ही साथ अपनी फसलों को गंगा सिटी , करौली,हिंडौन मैं बेच रहा है ।

 

लेखिका : अमरजीत कौर

यह भी पढ़ें :

खेती के नए तरीके से किसान कर रहा है सालाना 10 करोड़ का बिजनेस, आइए जानते हैं किस प्रकार की शुरुआत

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *