ADVERTISEMENT

हर दिन इतिहास बन जाए : Har Din Itihas Ban Jaye

Har Din Itihas Ban Jaye
ADVERTISEMENT

कहते है कि बीत जाती है यूँ ही पूरी जिन्दगी, जोङ-घटाव के अन्तहीन ख्याली पुलाव में। उलझते ही जाते है सच्चाई जानते हुए भी, खुद के बुने हुए मक्कङ जाल मे। मोह-माया के अदृश्य पाश मे बंधे हर इन्सान की कमोबेश यही कहानी है।

भरोसा पल का भी नहीं, फिर भी लगे हुए हैं सात पीढी की सलामती के जंजाल मे। मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी है धन के प्रति आकर्षण। इंसान चाहे छोटा हो या बड़ा,धन के मोह में ऐसा फँसता है कि उससे दूर होना जैसे एक शराबी को शराब से दूर करना।

ADVERTISEMENT

जिसके पास कल तक कुछ नहीं था, आज बहुत कुछ है। जैसे-जैसे धन बढ़ता है वैसे-वैसे धन की तृष्णा के चक्रव्यूह में ऐसे फँसता है जैसे अभिमन्यु।उस चक्रव्यूह में घुसना तो आसान है पर बाहर आना बहुत मुश्किल है।

हर व्यक्ति जानता है कि अंत समय में एक पाई भी यहाँ से लेकर नहीं जायेंगे पर धन की तृष्णा का आवरण आँखों के आगे ऐसा आता है कि वो इंसान धन का सही उपयोग करना तो भूलता ही है और साथ में धार्मिक क्रियाओं से भी दूर हो जाता है।

ADVERTISEMENT

इंसान नीचे बैठे दौलत गिनता है और कर्मदेव उसके दिन क्योंकि आज के बाद फिर कभी यह आज का दिन नहीं आने वाला है । इसलिए इसे यूँ ही व्यर्थ न जाने दें इसका भरपूर उपयोग करें।

उचित तो यह होगा कि हर आज का दिन हमारे जीवन का इतिहास बन जाये हर दिन से जिन्दगी खास बन जाये। यह तभी सम्भव है जब हमारे मन में एक ललक हो, जागरूकता से प्रयत्न अपलक हो ,मन सदा सन्तुष्ट हो क्योंकि सन्तुष्ट मन सबसे बड़ा धन हैं ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

यह भी पढ़ें :-

बुजुर्गों की नसीहत : Bujurgon ki Nasihat

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *