भारत देश में होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी की परीक्षा हर साल लाखों अभ्यर्थी देते हैं, उनमें से सैकड़ों अभ्यर्थियों की मेहनत रंग लाती है और उन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों में पोस्टिंग दी जाती है।
आज के समय में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करने में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, देश की कई बेटियां कड़ी मेहनत और लगन के साथ यूपीएससी की परीक्षा को पास करके आईपीएस अधिकारी बनती है ।
इन महिला आईपीएस ऑफिसरओं में से एक हरियाणा के पानीपत की रहने वाली सोनल गोयल भी है। आईपीएस ऑफिसर सोनल गोयल ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ऑल ओवर इंडिया में 13 वी रैंक हासिल की थी ।
अर्थात आज सोनल गोयल भारत देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में अपनी सेवा को दे रही है, आइए जानते हैं आईपीएस सोनल गोयल की सफलता की कहानी :-
जीवन परिचय
सोनल गोयल हरियाणा के पानीपत की रहने वाली है , सोनल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से पूरी की है, अर्थात अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई इन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज में कॉमर्स के विषय में पूरी की है। ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली से ही कंपनी सचिव की डिग्री को हासिल किया ।
आईपीएस बनने का सफर
सोनल गोयल ने आईपीएस ऑफिसर बनने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था अन्यथा उन्हें सिविल सेवा की परीक्षा के बारे में कुछ ज्यादा ज्ञान भी नहीं था , परंतु एक दिन सोनल ने एक मैगजीन में आईपीएस अफसर के ऊपर दिए गए लेख को पढ़ा उस वक्त उन्हें उस लेख को पढ़ने के बाद काफी प्रेरणा मिली और उन्होंने आईपीएस बनने का निश्चय कर लिया ।
आईपीएस बनने की तैयारी
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि सोनल ने सीएस की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा देने का अपना फैसला अपने परिवार वालों को बता दिया था अन्यथा उनके पिता उनके इस फैसले से खुश नहीं थे क्योंकि उनके पिता का ऐसा मानना था कि देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करना सोनल के लिए इतना आसान नहीं होगा इसलिए उसे बैकअप प्लान भी तैयार रखना चाहिए ।
एलबी और यूपीएससी की तैयारी की एक साथ
सोनल गोयल ने यूपीएससी की परीक्षा के साथ-साथ एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एलएलबी में दाखिला लिया था इस दौरान सोनल गोयल ने वर्ष 2006 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी परंतु वह सफल नहीं हो पाई थी इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ वर्ष 2007 में यूपीएससी की परीक्षा दी और इन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 13वीं रैंक हासिल की थी।
लेखिका : अमरजीत कौर
यह भी पढ़ें :–