ADVERTISEMENT
Muhammed shiyad ki lady robot ki kahani

घरेलू कामों के लिए 17 साल के Muhammad Shiyad ने बनाई लेडी रोबोट

ADVERTISEMENT

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि भारत के परिवारों में जब परिवार की जिम्मेवारी या फिर काम काज मां नहीं कर पाती है तो एक समय ऐसा आता है जब घर के लड़कों पर शादी के लिए दबाव बनाया जाता है ताकि घर पर बहू आकर घर का सारा काम का संभाल सके परंतु जब अकेला की रहने वाली एक मां कामकाज करने में असमर्थ हुई तो उसके बेटे ने एक नया तरीका निकाला ।

इस 17 वर्ष के बेटे ने अपनी मां का कामकाज में हाथ बंटाने के लिए उसे एक लेडी रोबोट ( Lady Robot )  गिफ्ट किया है, इस रोबोट को इस महज 17 वर्ष के लड़के Muhammad Shiyad ने तैयार किया है और इस रोबोट को तैयार करने का मेन मोटिव अपनी मां के कामकाज में मदद करना है यह रबोट ना केवल उसकी मां के घर के कामकाज में मदद करती है बल्कि उसकी मां का देखभाल भी करती है , जिससे 17 वर्ष के लड़के की मां बेहद खुश रहती है ।

ADVERTISEMENT

लेडी रोबोट से संभाल ली घर की पूरी जिम्मेवारी

किसी ने यह बात तो सही ही कही है कि मकान को घर बनाने का मूल कार्य एक महिला ही कर सकती है जिससे घर के सभी सदस्यों को सभी कार्यों को लेकर सहूलियत प्रदान होती है , इस दौरान भी एक 17 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की कामकाज में मदद करने के लिए एक लेडी रिपोर्ट तैयार किया है इस लड़के का नाम है मोहम्मद शियाद और यह केरला के कन्नूर जिले का रहने वाला है , इसने अपनी मां के कामकाज में मदद के लिए एक लेडी रिपोर्ट तैयार की है और अपनी माता को इस गिफ्ट किया है उसने इस रोबोट का नाम पथूटी रखा है ।

 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यह लेडी रोबोट पथूटी ना केवल घर के काम का जो को संभालती है बल्कि खाना भी बना देती है इसके साथ साथ घर के सभी सदस्यों को खाना भी सदस्यों को खाना भी परोस दी है साथ ही साथ यहां मिलने वाले सभी कमांड को तुरंत फॉलो करती है , केवल इतना ही नहीं यह लेडी रोबोट इतनी अधिक समझदार है कि इससे यह भी पता है कि मोहम्मद शियाद की दादी के दवाई का टाइम क्या है और इस दौरान वह शियाद की दादी को समय पर दवाइयां भी दे देती है ।

 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि 17 वर्ष मोहम्मद शियाद  ने अपनी बात भी नक्शा की पढ़ाई के वक्त एक प्रोजेक्ट के दौरान इस रोबोट को तैयार करने का आइडिया आया था इस वक्त उन्होंने सभी चीजों को इकट्ठा करके इस लेडी रोबोट को तैयार कर दिया , बस 17 वर्ष की उम्र में ऐसे अनोखे रोबोट को तैयार किया है जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें काफी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है ।

 

मोहम्मद शियाद ने 17 वर्ष की उम्र में अपनी माता की तकलीफों को देखते हुए उन्हें कामकाज में मदद ना कर पाने के कारण एक ऐसा रोबोट तैयार करने का फैसला लिया था और आज वह अपने इस फैसले पर खरे उतरे हैं साथ ही साथ उन्होंने इस रोबोट को तो तैयार कर ही लिया है परंतु अब उनकी माता को कामकाज में काफी आराम हो गया है, आप इस 17 वर्षीय बेटे की  आराम से अपने घर के कामकाज को संभाल पाती है साथ ही साथ ही यह महिला रोबोट पथूटी उनकी माता  का पूरी तरह से देखभाल भी करती है ।

 

अंत में हम आपको यही कहेंगे कि जैसे जैसे आधुनिक युग में नई तकनीकों का विकास हो रहा है उसी तरह देश के युवा भी नई तकनीकों का उपयोग करके  नई नई चीजों का विकास कर रहे हैं , इन्हीं में से एक उदाहरण केरला के रहने वाले 17 वर्षीय मोहम्मद शियाद भी है जिन्होंने आधुनिक युग में होने वाली समस्या का आधुनिक रूप से समाधान निकाला है।

 

लेखिका :अमरजीत कौर

यह भी पढ़ें :

एक ऐसे शिक्षक की कहानी जिसने पूरे 13 वर्ष तक नहीं ली एक भी छुट्टी

 

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *