ADVERTISEMENT

Sapne me Cricket Dekhna : सपने में क्रिकेट देखना कहीं यह आपकी मंजिल तो नहीं बता रहा?

Sapne me Cricket Dekhna
ADVERTISEMENT

Sapne me Cricket Dekhna बहुत ही शुभ माना जाता है। हर कोई इस सपने को लेकर अलग – अलग अर्थ निकालते है। लेकिन कुछ परिस्थिति में सपने में क्रिकेट देखने का मतलब अशुभ भी होता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की सपने में क्रिकेट देखने से हमारे भविष्य में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

Sapne me Cricket Dekhna ( सपने में क्रिकेट देखना कैसा माना जाता है ? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट देखता है तो ऐसा माना गया है कि उस व्यक्ति के लिये ये काफी शुभ संकेत है। ऐसी मान्यता है की उस व्यक्ति को आने वाले समय मे धन लाभ होने वाला है।

ADVERTISEMENT

अगर कोई व्यक्ति व्यक्ति का कोई काम बहुत दिन से पूरा नहीं हो पा रहा है और वो सपने में क्रिकेट देखता है तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि उसका काम जल्द ही पूरा हो जायेगा। अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार को काफी समय से समय नहीं दे पा रहा था और वो व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट देखते हुये देख लेता है तो आने वाले समय मे वो अपने परिवार के साथ कही घुमने जा सकता है।

Sapne me Cricket Khelna ( सपने में क्रिकेट खेलना कैसा माना जाता है ? )

अगर आप सपने में क्रिकेट खेलते हुये देखते है तो आप तत्काल सचेत हो जाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट खेलते हुये देखता है उस व्यक्ति को  सपने के माध्यम ये संकेत दिया जाता है की अगर आप किसी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की साजिश रचते है या फिर आप किसी की साथ मिलकर किसी अन्य व्यक्ति का बुरा करने की सोच रहे है तो ऐसा बिलकुल ना करे। 

ADVERTISEMENT

क्योंकि सपने में क्रिकेट खेलते हुये देखने का ये अर्थ होता है कि आने वाले समय मे जिस व्यक्ति के साथ बुरा करने की सोच रहे है  आप उसका बुरा नहीं कर पाएंगे बल्कि आपके साथी ही आपके विरोध में हो सकते है।

Sapne me Cricket Khelna

Sapne me Cricket Khiladi ko Dekhna ( सपने में क्रिकेट खिलाड़ी को देखना कैसा माना जाता है ? )

अगर आप सपने क्रिकेट खिलाड़ी को देख रहे है तो आपकी जानकारी के लिये बता की ये बहुत शुभ सपना है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सपने में क्रिकेट खिलाड़ी को देखते है तो आने वाले समय मे अगर अपना कोई नया काम शुरू करेगा तो उसमें सपना देखने वाले व्यक्ति को सफलता मिलेगी । 

अगर कोई व्यापारी अपने सपने में क्रिकेट खिलाड़ी को देखता है तो आने वाले समय में वो व्यापारी अपना नया कोई व्यापार शुरू करेगा तो उसे अवश्य सफलता प्राप्त होगी। वही अगर कोई कर्मचारी अपने सपने में क्रिकेट खिलाड़ी को देखता है तो आने वाले समय मे वो कर्मचारी जिस भी प्रोजेक्ट में काम करेगा उसमे उसके काम की प्रशंसा उसके अधिकारियों के द्वारा की जायेगी।

Sapne me Cricket Match Harna ( सपने में क्रिकेट मैच हारना कैसा माना जाता है ? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट मैच हार जाता है तो इसे बहुत अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट मैच हारते हुये देखता है  उसके आने वाले सभी काम मे रुकावट आने लगती है। 

ऐसी भी मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट मैच हारते हुये देखता है उस व्यक्ति को आने वाले समय में धन हानि होती है या फिर आने वाले समय सपना देखने वाले व्यक्ति की किसी लड़ाई होती जिसमें उसे हार को मुंह देखना पड़ता है। अगर आप कोई नया काम शुरू करने जा रहे है और आपको सपने क्रिकेट मैच हारते हुये देखते है तो अपने काम को कुछ दिनों के बाद शुरू कीजिए । 

Sapne me Cricket Match Jeetna ( सपने में क्रिकेट मैच जीतना कैसा माना जाता है ? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट मैच जीतते हुये देखता तो उसे व्यक्ति के लिये इसे बहुत शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेट मैच जीतते हुये देखता है उसे धन लाभ होता है। सपने में क्रिकेट मैच जीतने वाले व्यक्ति के आने वाले समय मे सभी काम बहुत जल्दी पूरे होने लगते है। 

अगर कोई व्यक्ति नया काम शुरू करने के विचार में है या फिर कोई नया व्यापार करने जा रहा है और उस व्यक्ति को अपने सपने में क्रिकेट मैच जीतते हुये दिखाई देता है तो आने वाले समय मे उस व्यक्ति को अपने कार्य बहुत सफलता प्राप्त होगी।

Sapne me Cricket Match Jeetna

Sapne me Cricketer Banna ( सपने में क्रिकेटर बनना कैसा माना जाता है ? )

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेटर बनता है तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इसे उस व्यक्ति के लिये बहुत शुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेटर बनते हुये देखता है उसे आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होता है।

ऐसा भी मान्यता है की जिस व्यक्ति ने अपने सपने में खुद को क्रिकेटर बनते हुये देखा है आने वाले समय में उस व्यक्ति के आय में वृद्धि होती है। जो व्यक्ति अपने सपने में क्रिकेटर बनते हुये देखता है उस व्यक्ति के आने वाले समय मे सभी काम बिना किसी रूकावट के पूरा कर पाते है।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Jalebi Dekhna : सपने में जलेबी देखना खुशी का प्रतीक या चेतावनी?

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *