ADVERTISEMENT

Sapne me Unt Dekhna : सपने में ऊंट देखना धन-दौलत या रेगिस्तान का सफर ? ️

Sapne me Unt Dekhna
ADVERTISEMENT

हमें रोज नये – नये सपने देखने को मिलते है । ये ऐसे सपने होते है जो कि हमें आने वाले समय की जानकारी प्रदान करने का कार्य करते है। लेकिन हर सपना अपना अलग संकेत देता है , आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से  Sapne me Unt Dekhna  का मतलब जानेंगे।

Sapne me Unt Dekhna ( सपने में ऊंट देखना कैसा माना जाता है )

अगर कोई व्यक्ति सपने में ऊंट देखता है तो इसे काफी शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता  है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में ऊंट देखता है तो आने वाले समय मे उसे एक बहुत बड़ी तरक्की मिलने वाली है जिसके बाद उस व्यक्ति का पूरा जीवन ही बदल जायेगा। 

ADVERTISEMENT

अगर किसी व्यापारी को सपने में को सपने ऊंट दिखाई देता है तो इसका मतलब ये होता है कि आने वाले समय मे उससे व्यापार में कोई बहुत बड़ा कॉन्टेक्ट मिलना वाला है जिसे पूरा करते ही वो मालामाल हो जायेगा।

वही अगर कोई व्यक्ति काफी समय से नौकरी में प्रोमोशन के लिये परेशान था और उसके सपने में ऊंट दिखाई देता है तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले समय मे उसका प्रोमोशन होने वाला है। ऐसे ही अगर कोई स्टूडेंट सपने में ऊंट को देखता है तो आने वाले समय मे उसके परीक्षा में काफी अच्छे नंबर आने वाले है ।

ADVERTISEMENT

सपने में ऊंट देखना

Sapne me Unt se Girna ( सपने में ऊंट से गिरना कैसा माना जाता है )

अगर आप सपने में ऊंट से गिरते है तो इसे काफी अशुभ सपना माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति  सपने में ऊंट से गिरते हुये खुद को देखता है उसके लिये ये संकेत होता है कि आने वाले समय मे उसे उस व्यक्ति कई प्रकार की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अगर कोई व्यापारी सपने में खुद को ऊंट से नीचे गिरते देखता है तो ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यापारी को अपने व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वही इस सपने का दूसरा अर्थ ये भी निकाला जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यापारी को किसी व्यक्ति के द्वारा बहुत अपमानित होना पड़ेगा।

अगर कोई नौकरीपेशा व्यक्ति सपने में खुद को ऊंट से गिरते हुये देखता है तो ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय मे उस व्यक्ति को अपनी नौकरी डिमोशन का सामना करना पड़ सकता है । वही ऐसा भी हो सकता है उस कर्मचारी को अपने बॉस के तरफ से किसी मुद्दे पर काफी अपमान झेलना पड़ सकता है। सपने के इस बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप को हनुमान जी का उपासना करना चाहिए। 

Sapne me Unt ka Baccha Dekhna ( सपने में ऊंट का बच्चा देखना कैसा माना जाता है )

अगर कोई व्यक्ति सपने में ऊंट का बच्चा देखता है तो इससे काफी शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता की अगर कोई महिला सपने में ऊंट का बच्चा देखती है तो आने वाले समय मे  उस महिला की जल्दी गोद भरने वाली है यानी कि जल्द ही वो मां बन जायेगी। 

वही ऐसा भी माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति काफी समय से सिंगल हो उसे सपने में  ऊंट का बच्चा दिखाई देता है तो आने वाले समय में ऐसे व्यक्ति को जल्द नया प्रेम संबंध प्राप्त होता है या फिर आने वाले समय में जल्द ऐसे व्यक्ति की शादी हो जाती है।

ऐसा माना गया है की अगर कोई व्यापार करने वाले व्यक्ति सपने में ऊंट का बच्चा दिखाई देता  है तो आने वाले समय में ऐसे व्यक्ति को अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिये नया सहयोगी प्राप्त होते है। 

Sapne me Unt ka Baccha Dekhna
Sapne me Unt Untni ek Sath Dekhna ( सपने में ऊंट-ऊंटनी को एक साथ देखना कैसा माना जाता है )

अगर किसी व्यक्ति के सपने में ऊंट ऊंटनी एक साथ दिखाई देता है तो इससे काफी शुभ माना गया है। अगर कोई सिंगल व्यक्ति अपने सपने में ऊंट ऊंटनी को एक साथ देखता है तो ये माना जाता है कि आने वाले समय उस सिंगल व्यक्ति की जल्द शादी हो जायेगी या फिर आने वाले समय मे जल्द ही वो किसी के साथ प्रेम संबंध में बंधने वाला है।

अगर कोई ऐसा व्यक्ति सपने में ऊंट ऊंटनी को एक साथ देखता है जो कि पिछले काफी समय से परेशान चल रहा है। ऐसे व्यक्ति को आने वाले समय में सारी समस्याओं से समाधान मिल जायेगा।

Sapne me Unt ki Sawari Karna ( सपने में ऊंट की सवारी करना कैसा माना जाता है )

अगर कोई व्यक्ति सपने में ऊंट की सवारी करता है तो ऐसा माना जाता कि उस व्यक्ति का आने वाले समय भाग्योदय होने वाला है। सपने ऊंट की सवारी करना एक तरह से नये सुखों के आगमन होगा। आपकी जानकारी के लिये बता दे की अगर कोई व्यापारी सपने में ऊंट की सवारी करता है तो आने वाले समय मे उसको आकस्मिक धन लाभ होने के साथ – साथ संपति में वृद्धि होगी ।

यह भी पढ़ें :-

Sapne me Sui Dhaga Dekhna : सपने में सुई धागा देखना कैसा माना जाता है ?

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *