ADVERTISEMENT

इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन करने के बाद नहीं लगी सरकारी नौकरी, तो बिहार की लड़की बन गई चायवाली

ADVERTISEMENT

आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने जी जान से पढ़ाई की सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए मेहनत और लगन के साथ तैयारी की परंतु कोई भी नौकरी प्राप्त हो पाई , परंतु आज यह खुद का एक  व्यापार चलाती है और चायवाली के नाम से काफी अधिक मशहूर है।

अर्थशास्त्र के विषय में की है पढ़ाई

कहते हैं ना अगर कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश हो तो दिल दिमाग समाज और शर्म से बगावत करना लाजमी है , कुछ इस प्रकार की बिहार की प्रियंका गुप्ता ने समाज की बातें और लोगों का डर छोड़ कर अपना खुद का एक काम शुरू किया है ।

ADVERTISEMENT

प्रियंका गुप्ता ने अर्थशास्त्र के विषय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है अर्थात इन्होंने सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कई सालों तक सरकारी नौकरी की तैयारी की परंतु उन्हें सफलता नहीं हासिल हो पाई ‌, ऐसा नहीं है कि प्रियंका ने केवल एक बार प्रयास किया लगातार प्रयास करने के बावजूद भी प्रियंका को सफलता हासिल ना हो पाई‌।

इसके कुछ समय बाद इन्होंने अपने परिवार की स्थितियों को देखते हुए और अपनी बेरोजगारी को सुधारने के लिए कॉलेज के बाहर में ही एक चाय का स्टाल लगाना शुरू कर दिया था ।

ADVERTISEMENT

शुरुआत में लोगों ने उड़ाया काफी मजाक

वैसे अगर देखा जाए तो प्राचीन समय की अपेक्षा से आज के समय में महिलाओं की स्थितियों में काफी सुधार आ गया है आज महिलाओं ने ना केवल खुद का एक क्षेत्र स्थापित कर लिया है इसके साथ ही साथ आज की बेटियों ने फाइटर प्लेन से लेकर उद्यमशीलता के क्षेत्रों में अपने नाम को ऊंचा किया है  ।

परंतु आज भी कई क्षेत्रों में कई लोग तुक्ष सोच विचारों के होते हैं जहां पर लड़कियों को कुछ नया काम करने के लिए समाज और लोगों का डर रहता है अर्थात उन्हें अपने आपको साबित करके दिखाना पड़ता है , प्रियंका गुप्ता को भी अपने नए काम को शुरू करने के लिए कुछ इसी प्रकार की परेशानियां और दिक्कत का सामना करना पड़ा था शुरुआत में तो कई लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया था ।

चायवाले प्रफुल्ला से काफी अधिक प्रभावित है

प्रियंका गुप्ता ने पटना विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स के विषय में साल 2019 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और कुछ समय बाद ही कॉलेज के बाहर चाय का स्टाल लगाकर अपने काम की शुरुआत की है, प्रियंका गुप्ता का चाय का स्टाल एमबीए चायवाले के नाम से काफी अधिक मशहूर है , अर्थात प्रियंका बताती है कि वह बिजनेसमैन प्रफुल्ला बिल्लौर से काफी अधिक प्रभावित हैं ।

देखते-देखते प्रियंका हो गई है चायवाली के नाम से मशहूर

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि प्रियंका गुप्ता मूल रूप से बिहार के पटना जिले के पूर्णया इलाके की रहने वाली है अर्थात इन दिनों प्रियंका गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी अधिक छाए हुए हैं, सोशल मीडिया पर लोग इन्हें प्रतिक्रिया देते हुए चाय वाली के नाम से संबोधित करते हैं ।

इसके साथ ही साथ प्रियंका गुप्ता ने अपने चाय वाले स्टॉल के बोर्ड पर भी खुद को चायवाली के नाम से दर्शाया है, इसके साथ ही साथ उन्होंने अपनी टैग लाइन में “पीना ही पड़ेगा” का इस्तेमाल किया है, इसके साथ ही साथ उन्होंने बोर्ड पर यह भी लिखा है कि ‘लोग क्या सोचेंगे अगर वह हम सोचेंगे तो आखिर लोग क्या सोचेंगे’।

आज प्रियंका गुप्ता का यह हौसला कई लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है अर्थात भले ही प्रियंका को सरकारी नौकरी हासिल नहीं हुई परंतु उन्होंने चाय का स्टाल खोलें का निश्चय किया अर्थात उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे या उनका मजाक उड़ाएंगे परंतु उन्होंने चाय का स्टाल खोलकर आज अपने घर की स्थितियों को तो सुधारा है इसके साथ ही साथ चाय वाली के नाम से मशहूर भी हो रही है ।

 

लेखिका : अमरजीत कौर

यह भी पढ़ें :

देश की यह बेटी देश के लिए दो मेडल जीत कर लाई थी परंतु आज समोसे बेचकर अपनी जिंदगी का गुजारा कर रही है

ADVERTISEMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *